
हाथरस 15 जनवरी । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के तत्वावधान में संस्था कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन के बाहर भीषण ठंड के बीच राहगीरों एवं जरूरतमंदों को गर्म चाय का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य के माध्यम से मानवता, अपनत्व और सामाजिक सौहार्द का सकारात्मक संदेश वातावरण में प्रसारित हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सेवा, सद्भाव और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना ही सच्ची पूजा है। समाज में संवेदना और सहयोग की भावना को जीवित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रज कला केंद्र भविष्य में भी सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय बताया। इस मौके पर आशु कवि अनिल बोहरे, हरिशंकर वर्मा, बीना गुप्ता (एडवोकेट), पंडित अविनाश चंद पचौरी, पंडित ऋषि कुमार कौशिक, जयशंकर पाराशर, कपिल नरूला, संतोष उपाध्याय, पियूष अग्निहोत्री, हबीब खान, अनुज कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

















