
हाथरस 14 जनवरी । जेसीआई हाथरस ग्रेटर की टीम द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोहट बाज़ार स्थित रामगोपाल दीपक बाबू सर्राफ प्रतिष्ठान में प्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेसीआई हाथरस ग्रेटर के अध्यक्ष दिनेश सिंघल, सचिव सौरभ सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष अतुल गर्ग सर्राफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ राहुल जैन, मनीष गोयल, अनुराग अग्रवाल, प्रवीण जी, पीयूष जी, जितिन जी, कृष्णा जी, नितिन जी एवं ईशु सर्राफ सहित अन्य जेसीआई सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। जेसीआई पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज सेवा एवं आपसी सौहार्द का संदेश दिया। कार्यक्रम को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला।













