
सासनी 14 जनवरी । आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांव सिंघर्र में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 509 लोगों को कंबल वितरण किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान ने शिरकत की और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाना और उन्हें सर्दी से बचाव में सहयोग देना रहा। केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सेवा, सहयोग और समर्पण का पर्व है और इसी भावना के साथ जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची, एमएलसी मानवेंद्र सिंह गुरुजी ने कहा पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाना और उन्हें सर्दी से बचाव में सहयोग देना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा मकर संक्रांति सेवा, सहयोग और समर्पण का पर्व है और इसी भावना के साथ यह आयोजन किया है। जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची राजनीति और समाज सेवा है। आगे भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम लगातार करते रहें। कार्यक्रम का संचालन आकाश वाष्र्णेय ने किया। कार्यक्रम के संयोजक भुवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थान पर कंबल वितरण का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। इस मौके पर भुवनेंद तोमर, सतेंद्र सिंह, संदीप जादौन, हरेंद्र सिंह भूरा मास्टर, रवेंद्र सिंह तोमर,अर्पित, पहलाद सिंह, ओमपाल सिंह, धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।















