
हाथरस 14 जनवरी । राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सनातन सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र में सराहनीय समाजसेवा का कार्य किया गया। संस्था द्वारा 15 क्षय रोग (टीबी) मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पूरे माह का पौष्टिक पोषण किट प्रदान किया गया। पोषण किट में भुना चना, मूंगफली, सोयाबीन वरी, गुड़, तिल की गजक, दाल एवं प्रोटीन पाउडर शामिल थे। संस्था की अध्यक्ष नीतू सिंह ने मरीजों एवं उनके साथ आए परिजनों से अपील की कि वे मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार दें, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें। इस अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र, हाथरस की उप-जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रितु गुप्ता ने उपस्थित मरीजों को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, बलगम आना, हल्का बुखार, छाती में दर्द, सांस फूलना, वजन कम होना, भूख न लगना तथा गले में गांठ होना टीबी के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराना आवश्यक है। संस्था की अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में भी सनातन सेवार्थ फाउंडेशन समाजसेवा के ऐसे कार्य निरंतर करता रहेगा और जिला क्षय रोग केंद्र को जब भी आवश्यकता होगी, संस्था हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। इस समाजसेवी कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह एवं सचिव श्री अनुज सेंगर की विशेष एवं अग्रणी भूमिका रही।

















