
हाथरस 13 जनवरी । दून पब्लिक स्कूल में आज विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व को हर्षोल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक रंग-रूप के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ।सभा का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा कोऑर्डिनेटरों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ किया गया। छात्र अंश भारद्वाज ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए और इसे प्रकृति, सकारात्मक ऊर्जा और नवचेतना का प्रतीक बताया। शिक्षिका मोनिका ने लोहड़ी पर्व पर पंजाबी भाषण और लोकगीत प्रस्तुत कर सभा को रंगीन बनाया। कक्षा 11 की छात्रा हंसिका वार्ष्णेय ने लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा।प्रधानाचार्य ने कहा कि ये पर्व हमें प्रकृति, परिश्रम और सामूहिकता का महत्व सिखाते हैं और विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच, संस्कार और निरंतर प्रयास अपनाने की प्रेरणा देते हैं। सभा का संचालन यश और समर्थ ने किया, छात्र प्रतिज्ञा शिवम गोयल ने दिलाई। अन्य विद्यार्थियों नव्या शर्मा, अंश, युवराज और आलोक ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के संदेश के साथ हुआ।

















