
हाथरस 13 जनवरी । रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस का वार्षिक चुनाव–2026 आगामी 24 जनवरी 2026 को संपन्न होगा। यह जानकारी रेवेन्यू बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोस्वामी (एड.), जमुना प्रसाद शर्मा (एड.), अजय कुमार शर्मा (एड.) तथा मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के कुल 103 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की है, जिनमें से 93 अधिवक्ता मतदान के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सत्यप्रकाश वर्मा (एड.) और अशोक कुमार शर्मा (एड.) के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं सचिव पद के लिए मदन मोहन गौड़ (एड.), अमित उपाध्याय (एड.) और ब्रजकांत बाबू (एड.) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजपाल सिंह पुनिया (एड.) और श्रीमती रेखा जैन (एड.) आमने-सामने होंगी। जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजनीश गौतम (एड.), कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार राजपूत (एड.) तथा सह सचिव पद पर काली चरण उपाध्याय (एड.) के एकमात्र नामांकन पत्र दाखिल होने के कारण इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

















