
हाथरस 13 जनवरी । जिला महिला चिकित्सालय में 17 जनवरी तक संचालित “आयरन सुक्रोज सप्ताह” कार्यक्रम का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं प्रसूताओं में एनीमिया की रोकथाम एवं प्रभावी उपचार सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने वार्ड में भर्ती एनीमिया से ग्रसित महिलाओं से संवाद कर उन्हें आयरन सुक्रोज उपचार की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी तथा चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि आयरन की कमी से पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने महिला चिकित्सकों व एएनएम से वार्ता कर एनीमिया से ग्रसित महिलाओं की पहचान, रक्त जांच एवं आयरन बढ़ाने वाले पोषक आहार के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एसएनसीयू कक्ष का निरीक्षण कर वहां भर्ती नवजात शिशुओं की देखभाल संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और नवजातों के स्वास्थ्य व पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और एनीमिया मुक्त माताएं ही स्वस्थ शिशुओं को जन्म दे सकती हैं, इसलिए इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाना आवश्यक है। भ्रमण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित जर्जर व निष्प्रोज्य भवनों का भी अवलोकन कर उन्हें ध्वस्त किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में किसी दुर्घटना से बचा जा सके और परिसर का समुचित विकास हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।




















