
हाथरस 13 जनवरी । हाथरस के सादाबाद गेट स्थित काली मईया मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव कोटा में स्थित कोटा वाली मईया तक जाने वाली पैदल पदयात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। पदयात्रा का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं फीता काटकर किया। इसके पश्चात गांव कोटा पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्पना उपाध्याय ने कोटा वाली मईया के दरबार में आयोजित फूल बंगला, छप्पन भोग एवं भजन संध्या कार्यक्रम में सहभागिता की तथा सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों द्वारा रामेश्वर उपाध्याय एवं कल्पना उपाध्याय का फूलमालाएं पहनाकर, मईया की चुनरी ओढ़ाकर एवं दुर्गा माता की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि धार्मिक कार्यों से मन को शांति मिलती है और जीवन के कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि कोटा वाली मईया की असीम कृपा सभी पर बनी हुई है और महामाई की कृपा से समाज में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगासरण शुक्ला, अवधेश पंडा, अखिलेश पंडा, हरिओम पंडा, अशोक पंडा, वीरपाल पंडा, बालकिशन पंडा, मांगेलाल पंडा, भूरा रावत, अवधेश चतुर्वेदी, सतीश सारस्वत, नरेश सारस्वत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

















