सादाबाद 12 जनवरी । आगरा बायपास मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। ब्रजभूमि एक्सप्रेस-वे प्रशासन ने वाहन के माध्यम से मुनादी कराकर अतिक्रमण हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि निर्धारित सीमा से बाहर किए गए सभी अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पंचायत सादाबाद के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों और अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। ईओ ने साफ किया कि यदि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर पंचायत जेसीबी मशीन से इसे हटवाएगी। हटाया गया सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी। अधिशासी अधिकारी की चेतावनी और मुनादी के बाद आगरा बायपास मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्रवाई की आशंका से दुकानदारों और ठेला-पटरी वालों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तुरंत अपनी दुकानों के बाहर रखे तख्त, काउंटर, ठेले और अन्य सामान समेटने लगे। कुछ लोगों ने सड़क किनारे बनाए गए अस्थायी ढांचे भी हटाने शुरू कर दिए। प्रशासन के अनुसार, आगरा बायपास मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। अतिक्रमण हटाए जाने से यातायात सुचारू होगा और आमजन को राहत मिलेगी।नगर पंचायत और ब्रजभूमि एक्सप्रेस-वे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



















