बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी पूजनीय माताजी श्रीमती यशोदा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री यतेंद्र कुमारजी का आज प्रातः 5 बजे आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा मेरे निज निवास 205-शिव कॉलोनी, बड़ा नवीपुर, आगरा रोड हाथरस से आज दिन सोमवार 12 जनवरी 2026 दोपहर 12 बजे एक इगलास अड्डा स्थित पत्थर वाली को प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस स्वर्गीय श्री यशोदा देवी जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : एसके कुलश्रेष्ठ-सुनीता कुलश्रेष्ठ (पुत्र-पुत्रवधू ),मिथलेश देवी-कमलेश कुलश्रेष्ठ (देवरानी), सुधाक्ष कुमार कुलश्रेष्ठ-अनीता (भाई-भाभी), अग्रिम-अपूर्वा (नाती-नातिन)
संपर्क सूत्र : 7017673748 9897488657




















