
हाथरस 11 जनवरी । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव रॉय ने आज नगरियों में आयोजित तीन मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद, जलेसर रोड और मधुगढ़ी का दौरा किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर उचित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और साफ-सफाई एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुनैद और सपोर्टिव स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ स्टाफ की उपस्थिति पंजिका में दर्ज नहीं थी। निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन समय पर उपस्थिति दर्ज की जाए। निरीक्षण के समय तक 7 मरीजों को दवा दी जा चुकी थी। चिकित्सालय की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई और इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि यहाँ 120 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं और डेंगू, मलेरिया जैसी सामान्य जांचें की जा रही हैं। हाल ही में हुई डिलीवरी में मरीजों ने चिकित्सालय की सुविधाओं की सराहना की।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जलेसर रोड:
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव वार्ष्णेय, स्टाफ नर्स दीक्षा और अन्य सपोर्टिव स्टाफ के साथ निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में 8 मरीजों का इलाज किया जा चुका था। कुल 195 दवाओं में से 130 दवाएं उपलब्ध पाई गईं। निरीक्षण में डिलीवरी शुरू हो चुकी थी और इस माह अब तक 4 डिलीवरी हुई हैं। सभी को निर्देश दिए गए कि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और डिलीवरी को बढ़ाया जाए।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. स्वाति गुप्ता और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय 23 मरीजों का इलाज किया जा चुका था। 195 दवाओं में से 135 दवाएं उपलब्ध थीं। साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। सामान्य जांच जैसे एचबी, एचआईवी, डेंगू और मलेरिया की जा रही हैं। निरीक्षण में यह पाया गया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम उपलब्ध नहीं था और मेले का बैनर नहीं लगा था। भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई।




















