
हाथरस 11 जनवरी । साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ब्रज कला केंद्र के संरक्षक और शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीडी गुप्ता का स्मृति समारोह कल, 12 जनवरी को दोपहर 3 बजे गढ़ी जैनी अपना घर आश्रम पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ वी. डी. गुप्ता स्मृति सम्मान से गणेश सिटी के अध्यक्ष केके चौधरी को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज कला केंद्र के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिशंकर वर्मा करेंगे। अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने समस्त पदाधिकारी और सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।




















