
हाथरस 11 जनवरी । आम आदमी पार्टी हाथरस के कार्यकर्ताओं ने जिलाप्रभारी श्री मेंबर सिंह के नेतृत्व में घंटाघर पर एकत्रित होकर बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की चुप्पी तथा बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में केंद्र सरकार की विफलता का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “बांग्लादेश से जो डर जाए, वो सरकार निकम्मी है” और “पुकारती पुकारती पुकारती मां भारती, खून से तिलक करो गोलियों से आरती” जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मेंबर सिंह के साथ विनीता माथुर, के.के. वर्मा (महासचिव), पूर्व जिला महासचिव नीरज कुमार, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रहमत अली, छात्र विंग अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ महासचिव राकेश गौतम, कार्यालय सचिव रमेश चंद्र, छात्र विंग सचिव करण कश्यप, गौतम सिंह, राजेंद्र राना, पुनीत गुप्ता, अजय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पार्टी महासचिव द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।




















