
सादाबाद 10 जनवरी । आज जिलाधिकारी अतुल वत्स और पुलिस अधीक्षक संजीव नाथ सिंहा की अध्यक्षता में कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 10 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 4 शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर टीमें भेजीं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित शिकायतों का निष्पक्षता और निष्ठापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि तहसील समाधान दिवस और आगामी समाधान दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। इसका उद्देश्य यह है कि शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट होकर वापस लौटें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक, एसडीएम मनीष चौधरी, प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



















