
सादाबाद 10 जनवरी । थाना समाधान दिवस के पश्चात जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा के साथ सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग-509 (अलीगढ़–आगरा) के सादाबाद क्षेत्र का भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आगरा चुंगी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौराहा, मुरसान–सादाबाद रोड चौराहा सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स एवं अवैध कटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने दुर्घटना-बाहुल्य क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाए जाने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं की आशंका वाले स्थानों पर बने अनधिकृत कटों को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। साथ ही उन्होंने आवश्यक स्थलों पर बैरियर एवं हाई-मास्ट लाइट लगाए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि रात्रि के समय दृश्यता बेहतर हो और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को अवैध रूप से लगाए गए पोलों का सर्वे कर उन्हें हटाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने फुटपाथों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए नगर पंचायत के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें तथा अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रह सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




















