Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 जनवरी। जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके उपरांत जिलाधिकारी अतुल वत्स ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने अपराध व कानून व्यवस्था, विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, विभिन्न पेंशन व शादी अनुदान योजनाएं, कृषि, वन, पर्यटन विकास, लोक निर्माण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, अस्थायी गौ आश्रय स्थल, सहभागिता योजना, स्कूल चलो अभियान, नगर विकास, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, फसल क्रय, टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला व सामूहिक विवाह योजना, पंचायती राज, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। विभागाध्यक्षों ने योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

प्रभारी मंत्री ने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और नियम उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कृषि विभाग को किसानों के लिए प्राप्त बीज किट व अन्य सामग्री का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराने तथा लाभार्थीपरक योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचे।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई शिशु डेस्क व फोम मैट पांच आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित कीं। साथ ही मिशन शक्ति योजना के तहत थानों में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को सिम सहित मोबाइल वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था व यातायात निगरानी के लिए 159 स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे 24 घंटे निगरानी की जा रही है। छात्राओं को गुड टच–बैड टच के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों में अभियान व नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं। अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा गतिविधियों और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अंडरपास निर्माण प्रस्ताव की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद की 586 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शिशु डेस्क व फोम मैट उपलब्ध कराए गए हैं तथा 253 आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन हैं। बैठक के अंत में जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन कराया जाएगा और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय, विधायक सिकंदराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार उर्फ गुड्डू सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page