
हाथरस 09 जनवरी। निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र दिनांक 08 जनवरी 2026 के क्रम में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना (कक्षा 11-12 को छोड़कर) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूर्ण की जा चुकी है तथा शिक्षण संस्थानों द्वारा डाटा अग्रसारित कर दिया गया है, वहीं राज्य एनआईसी द्वारा नवीनीकरण से संबंधित समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है। इस क्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने संबंधित छात्रों एवं शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन करने वाले सभी पात्र छात्रों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के पाठ्यक्रम वर्ष हेतु छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों का नवीनीकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित न रह सके।




















