Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 09 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी में मातृशक्ति के सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता एवं राष्ट्र निर्माण के संकल्प के उद्देश्य से ‘सप्तशक्ति संगम’ (तृतीय सप्तशक्ति कार्यक्रम) का भव्य आयोजन आज दोपहर विद्यालय के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समूह गीत, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में लगभग 183 मातृशक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की आचार्या एवं कार्यक्रम सह-संयोजिका डॉ. रीना अग्निहोत्री तथा श्रीमती प्रीति शर्मा द्वारा अतिथि परिचय एवं स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अलका वार्ष्णेय (सह मंत्री, जिला सेवा भारती) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू जैन (पर्यावरण गतिविधि/एक्यूप्रेशर चिकित्सक) उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती अनु विमल जी (कार्यक्रम संयोजिका/प्रांत कार्यकारिणी सदस्या, सेवा भारती) एवं पवित्रा विद्यालंकार जी (मुख्यधिष्ठात्री एवं आचार्या, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय) ने अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत किए।
मुख्य वक्ताओं ने मातृशक्ति की भूमिका को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि परिवार संस्कारों की प्रथम पाठशाला है। बदलते समय में माता-पिता का बच्चों से मित्रवत व्यवहार, परिवार को एकजुट रखने में माता की भूमिका, तथा भ्रमण, भवन, भजन, वेश एवं भोजन जैसे संस्कार परिवार को एक सूत्र में बांधते हैं। शहरीकरण के कारण संस्कृति पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज प्रबोधन की आवश्यकता बताई गई। पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी को भी अत्यंत आवश्यक बताया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू जैन ने “भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका” विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नारी ही समाज एवं राष्ट्र की आधारशिला है। पुरुष एवं स्त्री का संबंध एक पंछी के दो पंखों के समान होना चाहिए। सशक्त महिला ही सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती अलका वार्ष्णेय ने महिलाओं को चारित्रिक एवं नैतिक गुणों के महत्व से अवगत कराते हुए योग, स्वास्थ्य, सेवा एवं संस्कारों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठी, उपाध्यक्ष शरद तिवारी, प्रबंधक मनोज अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा, विद्यालय प्रभारी प्रदीप कुमार, उप प्रधानाचार्य सतीश कुमार सारस्वत सहित अनेक आचार्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं उपस्थित मातृशक्तियों के प्रति आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अनु विमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन नारी सशक्तिकरण, सामाजिक सहभागिता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रेरणादायी संदेशों के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, सह-मीडिया प्रभारी निखिल वर्मा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी सत्येंद्र प्रताप सिंह द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page