
हाथरस 08 जनवरी । अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया गुरुवार की शाम हाथरस पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार से 1971 की तरह हस्तक्षेप करने की मांग की। तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को हटवाया था, उसी तरह भारत सरकार को भी सेना भेजकर हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले मोहम्मद यूनुस को पकड़ना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने पर जोर दिया। उनके अनुसार, यदि किसी परिवार में तीन से अधिक बच्चे हों, तो उन्हें सरकारी स्कूल में प्रवेश, सरकारी अस्पताल की सुविधा, नौकरी या राशन जैसी किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों का वोट देने का अधिकार भी समाप्त किया जाना चाहिए। डॉ. तोगड़िया ने यह भी बताया कि वे हर मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे हैं। उन्होंने जम्मू स्थित वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज का भी उल्लेख किया। उनका कहना है कि एमबीबीएस की 50 सीटों में से 44 सीटें कश्मीरी मुस्लिम छात्रों को दिए जाने के खिलाफ उनके आंदोलन के बाद यह मेडिकल कॉलेज बंद कर दिया गया। उन्होंने हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में किसी भी बांग्लादेशी को वोट देने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए और उन्होंने एसआईआर (समान नागरिक रजिस्टर) के संबंध में चुनाव आयोग का समर्थन किया। बाद में श्याम कुंज स्थित श्रीनाथजी सेवा सदन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने घोषणा की कि पूरे देश में एक लाख से अधिक सामूहिक हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि हिंदू समुदाय एकजुट हो सके। इस मौके पर मदन गोपाल वार्ष्णेय, अभिषेक खंडेलवाल, राहुल उपाध्याय, पंकज अग्रवाल, योगेश कुमार सिंह, आशुतोष अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। शहर के आगरा रोड स्थित मदन गोपाल वार्ष्णेय वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया का भव्य स्वागत किया गया। शहर के चावड़ गेट स्थित गोपाल सर्राफ के आवास पर भी स्वागत हुआ। वहीं पंकज अग्रवाल ‘गारमेंट्स वाले’ ने भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। हिंदूवादियों ने हाथरस-अलीगढ़ बॉर्डर पर अगवानी की। उसके बाद प्रवीण तोगड़िया हाथरस पहुंचे। हाथरस का दौरा समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता आगरा टोल पर छोड़ने गए।


















