
हाथरस 08 जनवरी । शहर से सटे गांव नगला कुंवरजी निवासी 21 वर्षीय चेतन सिंह पुत्र मुकेश की अचानक से हालत बिगड़ गईl देखते ही देखते युवक अचेत हो गयाl यह देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और उसे आनन फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचेl यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दियाl यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह रोने बिलखने लगेl परिवार के लोग शव लेकर घर चले गएl युवक की मौत से परिवार में मातम छा गयाl
















