
हाथरस 08 जनवरी । हाथरस शहर के कैलाश नगर में एक होटल में चोरी की घटना सामने आई है। बदमाशों ने राम मंदिर के पीछे स्थित इस होटल के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यह घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुई। कैलाश नगर स्थित ‘कललू होटल’ को निशाना बनाया गया। चोर यहां से हजारों रुपये की नकदी और एक इन्वर्टर बैटरी चुरा ले गए। सुबह जब स्थानीय लोगों ने होटल के ताले टूटे हुए और अंदर सामान बिखरा हुआ देखा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। होटल स्वामी को भी इसकी जानकारी दी। होटल मालिक कासिम के अनुसार, बदमाशों ने उनके होटल से इन्वर्टर बैटरी के साथ-साथ नकदी भी चुराई है। उन्होंने बताया कि इस चोरी में उन्हें करीब 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शहर के बीचो-बीच हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।
















