अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूजनीय पिताजी श्री चंद्रपाल प्रेमी जी का आकस्मिक निधन दिनांक 6 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को हो गया है, जिनकी शोकसभा एवं उठावनी (महिला एवं पुरुष) कल दिनांक 9 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से सांय 4 बजे तक अंगूमल धर्मशाला, मोहल्ला कहारान, सादाबाद गेट, हाथरस पर होगी। हमारा हाथरस श्री चंद्रपाल प्रेमी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। हमारा हाथरस श्री चंद्रपाल प्रेमी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल
- बीलाराम प्रेमी (पिता),
- श्रीमती विद्या देवी पूर्व सभासद (माता),
- श्रीमती मधु प्रेमी (पत्नी),
- राहुल प्रेमी, आकाश प्रेमी एवं राज प्रेमी (पुत्रगण),
- महेश प्रेमी, विनोद प्रेमी (पूर्व सभासद), अतुल प्रेमी (भ्रातागण),
- अभ्यांश प्रेमी, आरुष प्रेमी (पौत्र),
- मुन्नालाल भाष्कर, तेज सिंह, विजय सिंह प्रेमी, सतीश, गया प्रसाद बाबा, मोहर पाल सिंह, लक्ष्मण प्रेमी, बबलू, सचिन प्रेमी, (भ्रातागण),
- दीपक प्रेमी, गिरीश प्रेमी, रिंकू, अंकित प्रेमी, आदित्य प्रेमी, अमन प्रेमी, चिराग प्रेमी, आलोक प्रेमी, हिमांशु प्रेमी, गोपाल प्रेमी, गिर्राज प्रेमी, नवीन प्रेमी, सुमित सिंह, अमित सिंह, सुनील प्रेमी, अंकुर प्रेमी, अनमोल प्रेमी, संजीव प्रेमी (भतीजे गण) एवं समस्त प्रेमी परिवार हाथरस।
प्रतिष्ठान
- प्रेमी मार्केट, सादाबाद गेट, हाथरस।
- सीपी बिल्डर्स, इगलास अड्डा, हाथरस।
- आदित्य एक्सप्रेस सोलर, आगरा रोड, हाथरस।
- प्रेमी बिल्डिंग मटेरियल, घास की मंडी, हाथरस।
- प्रेमी सीमेंट एजेंसी, घास की मंडी, हाथरस।
- आदित्य एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, आगरा रोड, हाथरस।

















