
सासनी 08 जनवरी । आगरा–अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चौकी के समीप नगर वन क्षेत्र पर आज सुबह घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ से आगरा की ओर जा रही सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस और हाथरस की ओर से आ रहा ट्रक आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना में बस चालक प्रदीप पुत्र जयपाल निवासी मेरठ बस में बुरी तरह फंस गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सीएचसी भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक यात्री के साथ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में बस परिचालक दिलीप पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी फतेहपुर तथा यात्री राकेश पुत्र हुकुम सिंह निवासी मेरठ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि रोडवेज बस छह सवारियों को लेकर मेरठ से आगरा जा रही थी, तभी घने कोहरे के कारण चालक सामने से आ रहे वाहन को नहीं देख सका और सीधी भिड़ंत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य कर यातायात को सुचारु कराया।





















