
हाथरस 07 जनवरी । हाथरस जिले की सड़कों पर सोमवार को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों को जागरूक करने के लिए यमराज की वेशभूषा में एक व्यक्ति को सड़क पर उतारा। बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों को यमराज ने रोककर सुरक्षा के महत्व और नियमों का पालन करने के लिए समझाया। वाहन चालकों से संवाद करते हुए यमराज ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करोगे तो उठा लेंगे हम, क्यों कि हम यमराज हैं।” इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे और लोगों को घर से निकलने से पहले हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की चेतावनी दी। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के अभियान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार साबित होंगे।




















