
सादाबाद 07 जनवरी । भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह ने नगला फत्ता गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर एसडीएम मनीष चौधरी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी और संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया गया कि करसौरा पंचायत के मजरा नगला फत्ता की आबादी लगभग 2500 है, लेकिन गांव आज भी पक्की सड़क, पक्के चकरोड और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कच्चे और खराब रास्तों के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे अक्सर फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने एसडीएम को अवगत कराया कि कुछ समय पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 1200 मीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी। आरोप है कि ठेकेदार ने ग्रामीणों से सड़क निर्माण के नाम पर करीब 50 हजार रुपये खर्च कराए और मिट्टी भी डलवा दी। हालांकि, ठेकेदार ने अब यह कहकर काम रोक दिया है कि राजनीतिक दबाव के चलते सड़क को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। किसान यूनियन ने इसे ग्रामीणों के साथ अन्याय बताया और मांग की कि स्वीकृत सड़क का निर्माण नगला फत्ता में ही कराया जाए। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामवासियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीएम मनीष चौधरी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




















