
हाथरस 07 जनवरी । सीएमओ डाॅ राजीव राॅय ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरसान का निरीक्षण किया। यहां पर उपस्थिति पंजिका को देखा, जिसके अनुसार डाॅ चन्द्रवीर सिंह प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ विर्कण सिंह चिकित्साधिकारी, प्रशांक कुमार बीपीएम, डाॅ अनुज कुमार चिकित्साधिकारी, डाॅ यश गुप्ता चिकित्साधिकारी एवं अन्य चिकित्साधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति मिले। यहां पर देवदत्त स्टाफ नर्स अनुपस्थित थे, जानकारी करने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वह आकस्मिक अवकाश पर हैं एवं मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही उनके द्वारा अवकाश के लिए आवेदन किया गया है। आयुष्मान कार्ड के विषय में समीक्षा की गई, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक से जानकरी करने पर बताया गया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत कुल 16149 व्यक्तियों का डाटा उपलब्ध है, जिसमें से 1308 के कार्ड बनाये जा चुके हैं। सम्बन्धित को लक्ष्य के सापेक्ष कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ओपीडी कक्ष में निरीक्षण के समय तक कुल 77 ओपीडी पर्चे बनाये जा चुके थे एवं प्रतिदिन लगभग 200-225 ओपीडी हो जाती हैं। प्रयोगशाला कक्ष में कप्तान सिंह एलटी उपस्थित मिले, उनके द्वारा उपचार के लिए आये मरीजों की जांचे की जा रही थीं। 24 जांचे एवं प्रतिदिन लगभग- 60-70 जांचे की जा रही हैं। एक्सरे कक्ष में अर्पित सिंह-एक्सरे टेक्नीशियन उपस्थित मिले, जिनके द्वारा 08 एक्सरे एवं प्रतिदिन 25-30 एक्सरे किये जा रहे हैं।
औषधि कक्ष में चन्द्रभान, अशोक कुमार एवं अनिल सारस्वत फार्मासिस्ट उपस्थित मिले। औषधि कक्ष में उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि केन्द्र पर ईडीएल के अनुसार 230 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हैं। सीएमओ ने सभी फार्मासिस्ट को प्रर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयां रखने एवं प्राप्त दवाईयों के डब्बों पर चिकित्सकीय इकाई की मौहर को अंकित किये जाने के निर्देश दिए गए। वीना सिंह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक महिला के द्वारा गर्भवती महिलाओं के टीके लगाये जा रहे थे, जिनकी द्वारा निरीक्षण के समय तक कुल 06 टीके लगाये जा चुके थे। बीना को टीका लगवाने आई गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट की छायाप्रति प्राप्त किये जाने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि सरकार द्वारा प्रचलित योजनाओं का लाभ अतिशीघ्र ही लाभार्थी को मिल सके।
ओपीडी कक्ष में डाॅ यश गुप्ता चिकित्साधिकारी एवं डाॅ अनुज कुमार चिकित्साधिकारी उपस्थित मिले।
सीएमओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेन्द्र हतीसा भगवन्तपुर पर आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया। एएनएम डौली सत्र पर उपस्थित मिलीं। जानकारी करने पर बताया गया कि ड्यू लिस्ट के सापेक्ष 22 लाभार्थियों को टीके लगाये जाने हैं। जिसके सापेक्ष 01 गर्भवती महिला व 8 बच्चांे को टीका लगाया जा चुका था। 03 गर्भवती महिलाओं की आवश्यक जांचें की गई हैं। उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में आबादी लगभग 2900 है। अप्रैल 2025 से अब तक कुल 20 गर्भवती महिलाएं हैं, जिनमें से 02 का प्रसव हो चुका है। जानकारी करने पर यह भी अवगत कराया गया कि उपकेन्द्र पर प्रसूताओं की 07 प्रकार की आवश्यक जांचे की जाती हैं। ड्यू लिस्ट के सापेक्ष लाभार्थियों को टीके लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।




















