
हाथरस 07 जनवरी । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा थाना मुरसान क्षेत्र के अंतर्गत लुहेटा, बामोली, चाचपुर भटेला सहित विभिन्न क्षेत्रों में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान आबकारी टीम ने उक्त क्षेत्रों में स्थित विभिन्न ईंट भट्टों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ईंट भट्टों में कार्यरत मजदूरों एवं संचालकों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों तथा इसके निर्माण, बिक्री एवं सेवन से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त लुहेटा क्षेत्र में स्थित देशी एवं कंपोजिट मदिरा दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया गया, साथ ही टेस्ट परचेसिंग कर गुणवत्ता की जांच की गई। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का परीक्षण करते हुए अनुज्ञापियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार सघन अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई के दौरान क्षितिज कुमार, आबकारी निरीक्षक हाथरस, मय आबकारी स्टाफ उपस्थित रहे।




















