
हाथरस 06 जनवरी । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना स्थित तारागढ़ वाली माता के मंदिर के निकट स्थित दुकान से एक व्यक्ति ने रुपए पार कर लिए। दुकानदार ने शातिर को मौके पर ही दबोच लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली सादाबाद के आनंद नगर निवासी रवि गोस्वामी पुत्र किशन गोस्वामी बिसाना के मंदिर पर दुकान करता है। दुकान से नगर चूकते ही एक व्यक्ति ने 1100 रुपए पार लिए। उसे आरोपी को मौके से ही दबोच लिया। दुकानदार आरोपी को अपने साथ पुलिस के पास लेकर पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।




















