
हाथरस 06 जनवरी । “आजादी के बाद से अब तक अहेरिया समाज को अपेक्षित न्याय नहीं मिल पाया है। किन्तु वर्तमान की भाजपा सरकार से समाज को बड़ी आशाएं हैं। अहेरिया समाज को पुनः अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने के विषय में आज भाजपा नेता जितेंद्र रावल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक सार्थक एवं सकारात्मक मुलाकात हुई। भाजपा नेता जितेंद्र रावल ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि न्याय, सम्मान एवं अधिकार की दिशा में शीघ्र ही ठोस पहल अवश्य होगी।




















