
हाथरस 06 जनवरी । क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के क्षेत्राधिकार में आने वाले चार डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर पासपोर्ट मेला आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप ने बताया कि यह विशेष अभियान विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है। यह मेला बागपत, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हाथरस और सहारनपुर में प्रतिदिन शाम 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने जानकारी दी कि 29 व 30 दिसंबर को बागपत में यह मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। इसके बाद 5 व 6 जनवरी को अलीगढ़, 6 व 7 जनवरी को मुजफ्फरनगर, 7 व 8 जनवरी को हाथरस तथा 8 व 9 जनवरी को सहारनपुर में पासपोर्ट मेला लगाया जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि जिन आवेदकों की पासपोर्ट संबंधी फाइलें लंबित हैं, उन्हें अब गाजियाबाद स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस पासपोर्ट मेले में ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मेले में आवेदकों को पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर टोकन प्रदान किए जाएंगे और उसी क्रम में लंबित आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। सभी आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इस पहल से आमजन को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।




















