
हाथरस 06 जनवरी । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक सर्वे कमिश्नर वक्फ जहीर अब्बास ने जनपद के समस्त मुतवल्लियों एवं वक्फ प्रबंधन को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शिया/सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड, लखनऊ द्वारा उम्मीद (UMEED) केंद्रीय पोर्टल–2025 की वेबसाइट umeed.minorityaffairs.gov.in पर वक्फ संपत्तियों को दर्ज कराने के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। इसके तहत मेकर के लिए अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2026, चेकर के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2026 एवं एप्रूवर के लिए अंतिम तिथि 05 जून 2026 तय की गई है। जनपद के सभी मुतवल्लियों/वक्फ प्रबंधन से अपील की गई है कि वे उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा नामित को-ऑर्डिनेटर अय्यूब (मो. 8273772599) एवं राजा (मो. 7055883896) से संपर्क कर अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण UMEED पोर्टल पर दिनांक 15 फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से पंजीकृत/फीड कराएं। बताया गया कि यह सुविधा जनपद के सभी जनसेवा केंद्रों पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित व्यक्ति कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस, कक्ष संख्या–201, विकास भवन, हाथरस से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पंजीकरण कराना आवश्यक है, ताकि वक्फ संपत्तियों का अद्यतन व विधिवत अभिलेखीकरण सुनिश्चित किया जा सके।




















