
हाथरस 06 जनवरी । सरक्यूलर रोड स्थित बलकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में श्री धाम वृंदावन से पधारे पूज्य श्री रसराज दास जी महाराज की अमृतमयी वाणी से समस्त वैष्णवजन श्रीमद् भागवत का अमृत पान कर रहे हैं। कथा महोत्सव के आज तृतीय दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। तृतीय दिवस पर श्री सिद्ध गोपाल सेवा ट्रस्ट समिति की सम्पूर्ण टीम को व्यास जी पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। व्यास स्वरूप पूज्य श्री रसराज दास जी महाराज ने अपनी अद्भुत एवं दिव्य शैली में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस और जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्थान से दिलीप अग्रवाल, श्री बंटी गौड बस, श्री अरुण गोयल, डॉ. नवनीत वर्मा, तनिष्क अग्रवाल (संस्था संस्थापक), अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र नाथ चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा महोत्सव में भक्तों की सक्रिय सहभागिता से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।




















