पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जनसुनवाई की, लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

हाथरस 06 जनवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और प्रत्येक प्रकरण के विधिक एवं निष्पक्ष निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जनसुनवाई के माध्यम से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है।




















