
हाथरस 05 जनवरी । अलीगढ़ और संभल को जोड़ने के लिए 81.41 किलोमीटर लंबे नए राज्य राजमार्ग की योजना को पीडब्ल्यूडी ने अंतिम रूप दे दिया है, जिसकी फाइल अब अंतिम मंजूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पास भेजी गई है। सासनी होते हुए बनने वाले इस कॉरिडोर के पूरा होने पर दोनों जिलों के बीच यात्रा का समय मौजूदा ढाई घंटे से घटकर लगभग 80 मिनट रह जाएगा। प्रस्तावित सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक स्थानों पर भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। यह मार्ग अलीगढ़ (52.82 किमी), हाथरस (14 किमी) और संभल (14.59 किमी) से होकर गुजरेगा तथा एनएच-509 और एनएच-32 को आपस में जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, इससे यात्रियों को समय और ईंधन की बचत होगी, सड़क सुरक्षा में सुधार आएगा और व्यापार, कृषि उत्पादों की आवाजाही व बड़े बाजारों तक पहुंच को बढ़ावा मिलेगा, वहीं भविष्य में इसे राष्ट्रीय राजमार्ग में अपग्रेड किए जाने की भी संभावना है।



















