
हाथरस 05 जनवरी । नगर में पुलिस ने आज होटलों पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 11 युवकों को हिरासत में लिया गया तथा 8 युवतियों को रेस्क्यू किया गया, जिससे अलीगढ़ रोड और इगलास रोड क्षेत्र में खलबली मच गई। यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम ने अलीगढ़ रोड व इगलास रोड स्थित दो होटलों पर छापेमारी की, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से अश्लील हरकतें करने वाले युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। थाना हाथरस गेट व महिला थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिरासत में लिए गए सभी युवकों और रेस्क्यू की गई युवतियों को कोतवाली हाथरस गेट लाकर पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक अनुशासन बनाए रखना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा होटल-ढाबों में हो रही संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है, जबकि आगे की वैधानिक कार्रवाई जांच के आधार पर की जा रही है।





















