
हाथरस 05 जनवरी । श्री अक्रूर सेवा फाउंडेशन द्वारा विगत दिवस आगरा रोड पर फैंसी ड्रेस और डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख समाज सेविका श्रीमती प्रज्ञा वार्ष्णेय और सासनी नगर पंचायत के चैयरमैन राजीव वार्ष्णेय ने किया। निर्णायक मंडल में श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती शिखा वार्ष्णेय, श्रीमती सोनम गुप्ता और श्रीमती कल्पना वार्ष्णेय शामिल रहे।

इस अवसर पर लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रमुख समाजसेवी निर्देश चंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य करना है और वे हमेशा इस प्रयास के सहयोगी रहेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि ऐसे मंचों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने सुझाव दिया कि समाज की एकजुटता और विकास के लिए एक ऐसा फंड स्थापित किया जाना चाहिए, जो विपत्ति के समय व्यापारियों व समाज के जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान कर सके।
कार्यक्रम में प्रथम तीन प्रतियोगियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संरक्षक स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने कहा कि अक्रूर सेवा फाउंडेशन समाज में आदर्श स्थापित करते हुए वार्ष्णेय समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन अध्यक्ष योगेश सानू, उपाध्यक्ष रवि वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, सहसचिव मयंक गुप्ता, मीडिया प्रभारी शेखर वार्ष्णेय ,अमित वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, गंगाराम वार्ष्णेय, सभासद काव्य कांत वार्ष्णेय,दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय एडवोकेट, प्रेम प्रकाश गुप्ता , भुवनेश वार्ष्णेय एडवोकेट, देवेन्द्र वार्ष्णेय, रूपेश गुप्ता, विवेक वार्ष्णेय, डाक्टर कुणाल वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय,निशांत वार्ष्णेय, प्रमोद वार्ष्णेय, हरनाम दास, संजीव वार्ष्णेय, राम वार्ष्णेय सहित वार्ष्णेय सहित अन्य समाजसेवी सक्रिय रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव ललतेश गुप्ता और अभिमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।



















