
सादाबाद 05 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सादाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, साफ-सफाई, दवा उपलब्धता एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की गई।
निरीक्षण के समय चिकित्सक डॉ. दानवीर माइक अनुपस्थित पाए गए। बताया गया कि वह किसी प्रेजेंटेशन के सिलसिले में सीएमओ कार्यालय गए हुए हैं। इस दौरान डॉ. नीरज निरीक्षण में सीडीओ के साथ मौजूद रहे। सर्वप्रथम लेबर रूम का निरीक्षण किया गया, जहां स्टाफ नर्स श्रीमती पवित्रा उपस्थित मिलीं। लेबर रूम में आवश्यक सुविधाएं लगभग सभी उपलब्ध पाई गईं, किंतु साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली, जिस पर सीडीओ ने संबंधित चिकित्सक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एनसी वार्ड में पैनलिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। यहां कुरसंडा गांव की चार माह की गर्भवती महिला श्रीमती ज्योति पत्नी राम प्रसाद से वार्ता की गई। महिला ने बताया कि संबंधित आशा कार्यकर्ता श्रीमती कमलेश द्वारा न तो उनका एमसीपी कार्ड बनाया गया है और न ही उनसे अब तक कोई संपर्क किया गया। जांच में महिला का हीमोग्लोबिन 8.69 पाया गया, जिसके चलते उन्हें एनीमिया की श्रेणी में रखते हुए आयरन सुक्रोज की पहली डोज 2 जनवरी 2026 को दी जा चुकी है, जबकि दूसरी डोज आज लगनी थी और तीसरी दो दिन बाद प्रस्तावित है। सीडीओ ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए एमओआईसी सादाबाद को निर्देश दिए कि संबंधित आशा कार्यकर्ता को मानदेय रहित किया जाए तथा उनसे स्पष्टीकरण लिया जाए कि ग्राम क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की समय से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है। इसके बाद प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया, जो अंकित चौहान द्वारा संचालित पाया गया। बताया गया कि उन्हें 21 अप्रैल 2025 को लाइसेंस निर्गत किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि स्टॉक रजिस्टर नहीं बनाया गया है तथा दवाओं के बिल भी नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर सीडीओ ने तत्काल स्टॉक रजिस्टर बनाए जाने और नियमों के अनुसार बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएचसी में कुल 250 प्रकार की दवाओं में से 240 प्रकार की दवाएं उपलब्ध पाई गईं। ओपीडी में डॉ. शैलेंद्र एवं डॉ. नीरज शर्मा द्वारा मरीजों को देखा जा रहा था। निरीक्षण के समय तक 170 मरीजों का उपचार किया जा चुका था। सीएचसी पर 24 किलोवाट का सोलर प्लांट लगा है, जो वर्तमान में खराब पाया गया। इसके अलावा जनरेटर भी खराब बताया गया, जिसके लिए नया जनरेटर खरीदे जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस को पत्र भेजे जाने की जानकारी दी गई। सीएचसी परिसर टीटीजेड क्षेत्र में होने के कारण तहसील से लगाया गया गैस हीटर भी खराब अवस्था में पाया गया, जिसकी गैस लीक हो रही थी। इस पर सीडीओ ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में प्रेरणा कैंटीन की जांच की गई, जो मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह, मुरसान द्वारा संचालित है। कैंटीन संचालक श्रीमती राजकुमारी मौके पर उपस्थित नहीं मिलीं, जबकि उनके पति सोनू कुमार मौजूद पाए गए। कैंटीन में गुटखा और सिगरेट मिलने पर सीडीओ ने तत्काल उसे हटवाते हुए सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में प्रेरणा कैंटीन पर किसी भी प्रकार की धूम्रपान सामग्री की बिक्री न की जाए।




















