
हाथरस 05 जनवरी । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने सोमवार को ग्राम पंचायत महारारा में संचालित गो-आश्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता ग्रामीण तथा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास उपस्थित रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि गो-आश्रय केंद्र में दो चरही तथा एक पानी पीने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में गौशाला में 03 नर एवं 54 मादा गोवंश संरक्षित हैं तथा उनकी देखभाल के लिए दो केयर टेकर तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञान में आया कि पिछले एक माह से हरा चारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिस पर सीडीओ ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को तत्काल हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कर्मचारी सचिन अनुपस्थित पाए गए, जिनका दिनांक 05.01.2026 का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। वहीं, गौशाला में लगभग 40 कुंतल भूसा स्टॉक में उपलब्ध पाया गया। ग्रामीणों ने सीडीओ को अवगत कराया कि इस गौशाला से सड़क के दोनों ओर लगभग 50 बीघा भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इस पर सीडीओ ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को निर्देश दिए कि टीम भेजकर भूमि का मापांकन कराते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। निरीक्षण के दौरान रिवोर हैंडपंप के निकले हुए पाइप को आगे बढ़ाने का कार्य भी मौके पर चलता हुआ पाया गया। गौशाला में बने दो कमरे कार्यशील हैं, हालांकि विद्युतीकरण न होने की समस्या सामने आई। वर्तमान में वहां दो सोलर लाइट लगी हुई हैं। इस संबंध में सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव को गौशाला में विद्युतीकरण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।




















