हाथरस 05 जनवरी । अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने श्री वेद भगवान सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा (फौजी साहब) के 87वें जन्मदिन के अवसर पर उनका गरिमामय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महासभा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ, पूर्व अध्यक्ष पंडित उमेश चन्द शर्मा, जिला विधि संरक्षक पंडित अरविन्द वशिष्ठ (एडवोकेट) एवं जिला महामंत्री पंडित वीरेंद्र उपाध्याय ने डॉ. शर्मा को माल्यार्पण, पगड़ी पहनाकर, पटुका ओढ़ाकर तथा श्री नाथ जी का छवि चित्र भेंट कर सम्मानित किया। पदाधिकारियों ने भगवान श्री परशुराम जी से डॉ. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा उनके सामाजिक व धार्मिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने उनके स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।




















