
हाथरस 04 जनवरी । शहर के मुरसान गेट गली गंगाधर निवासी 24 वर्षीय कान्हा पुत्र जगदीश गोस्वामी की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कान्हा दो दिन पहले अलीगढ़ के सासनी-अकराबाद रोड पर सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में गंभीर रूप से घायल मिला था।
जानकारी के अनुसार कान्हा हाथरस से अकराबाद की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में वह घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पहले अकराबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से बेहतर उपचार के लिए कान्हा को दिल्ली भेजा गया था। परिजनों के अनुसार आज सुबह दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान कान्हा ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर हाथरस पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतक कान्हा टाइल्स लगाने का ठेकेदार था और अपने परिवार का इकलौता सहारा था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी तथा मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।




















