
हाथरस 04 जनवरी । चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां 48 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भिक्कीमल (48 वर्ष) पुत्र बनवारी लाल, निवासी गांव चंदपा के रूप में हुई है। वह गांव में सैलून की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार भिक्कीमल शराब पीने का आदी था, जिसको लेकर घर में आए दिन विवाद होते रहते थे। इसी कारण वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जब परिजन उसे जगाने पहुंचे तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और सूचना पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंदपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और छह बच्चों को छोड़ गया है। इस अचानक हुई घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।




















