
हाथरस 04 जनवरी । बढ़ती ठंड को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स द्वारा जनहित में एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया। क्लब की ओर से आज शाम तालाब चौराहा पर आम जनता एवं राहगीरों की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अलाव के साथ-साथ राहगीरों को रेवड़ी, गजक एवं मूंगफली का भी वितरण किया गया। सेवा कार्य में रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ जनसेवा में योगदान दिया। कार्यक्रम में क्लब के सचिव रजत गोयल, अभिषेक कुलश्रेष्ठ, लिरिल सिंघल, राजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, वरुण गोयल, कृष्णकांत दोबरवाल, कुशाग्र जोशी, चार्टर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, अनूप जैन, राजकुमार गर्ग, अंकित गर्ग, प्रशांत वार्ष्णेय, विशाल बंसल, सचिन कुमार गोयल, पंकज अग्रवाल, पवन अग्रवाल सहित अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष तनुज गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स सदैव समाजसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी सेवा कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। इस सेवा पहल की स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। ठंड के मौसम में रोटरी क्लब का यह प्रयास जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।



















