
हाथरस 03 जनवरी । शहर के मौहल्ला लाला का नगला में घर के बाहर बैठे व्यक्ति से आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली सदर इलाके के मौहल्ला लाला का नगला निवासी सन्नू पुत्र छोटम कुरैशी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें सन्नू ने कहा है कि वह अपनी मौसी के घर के बाहर बैठा था, तभी आरिफ पुत्र निजाम, सोहिल पुत्र सलीम, रोहिल पुत्र पप्पू, तालिब पुत्र निजाम निवासी लाला का नगला वहां पर आए और सन्नू के साथ गाली गलौज करने लगे। इस बात का विरोध करने पर आरोपियों ने सन्नू के साथ मारपीट कर दी। हंगामा व मारपीट होने पर मौहल्ले के लोगांे की मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने सन्नू को आरोपियों से बचाया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।.




















