
सासनी 03 जनवरी । आज 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सासनी प्रथम पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत टाउन द्वितीय फीडर पर कार्य किया गया। जिससे जलेसर रोड, बिजाहरी, नानऊ रोड, सीवर मोहल्ला, नगला ताल, चावड मोहल्ला की विद्युत आपूर्ति 10 से शाम 5बजे तक बाधित रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से लाइट ना आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा पशुओं को चारा तक नहीं कुट पाया। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लाइट कटौती के बारे में जानकारी नहीं हुई सुबह से लाइट ना आने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रही, घर में पानी भी खत्म हो गया हेड पंप का पानी काफी नीचा है। लाइट आने पर ही पानी भर सका, तब जाकर राहत की सांस ली एसडीओ आशीष रत्न का कहना है कि लाइट कटौती के बारे में अखबारों के माध्यम से अवगत कर दिया गया था, जिससे कि विद्युत उपभोक्ताओं को कोई परेशानी ना हो, मरम्मत कार्य के चलते आपूर्ति ठप रही।















