ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को कंबल वितरित किए, बच्चों को चिप्स, बिस्कुट, नमकीन और टॉफी बांटी

हाथरस 03 जनवरी । केनरा बैंक एम्पलाइज संगठन एवं नेकी की दुकान के संयुक्त सहयोग से आज जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में सौरभ राजपूत (ARS) और पुष्पाकर जैन (संयोजक, केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन, जिला-स्टेट कमेटी) के प्रयास सराहनीय रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम में केनरा बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें अतुल सिंह (DGS, CBOA), विशाल वर्मा (RS, CBOA), गौरव सिंह (ARS, अलीगढ़), सोनपाल सिंह (जिला सचिव, अलीगढ़), शक्ति कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल चौधरी, पिंकू, दिलशाद, नेकी की दुकान के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला सचिव नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं संस्थापक महेंद्र लाम्बा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों को कंबल वितरित किए गए, साथ ही उनके बच्चों के लिए चिप्स, बिस्कुट, नमकीन और टॉफी भी वितरित की गई। बच्चों को टॉफी और बिस्किट पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम के अंत में नेकी की दुकान के सचिव नरेंद्र शर्मा ने केनरा बैंक एम्पलाइज का धन्यवाद व्यक्त किया, जबकि नेकी की दुकान के जिलाध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ने मजदूर परिवारों और उनके बच्चों के लिए सर्दियों में राहत और खुशी दोनों का अनुभव दिलाया।




















