
हाथरस 03 जनवरी । सर्कुलर रोड स्थित बलकेश्वर महादेव पर आज शनिवार से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य शुरुआत हुई। कथा व्यास जगतगुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर, मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज के परम स्नेही शिष्य रसराज दास जी महाराज के श्रीमुख से कथा की रसवर्षा प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। कथा के शुभारंभ अवसर पर प्रातः कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बिहारी जी महाराज बड़ी कोठी से प्रारंभ होकर पत्थर बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, मैंडू गेट, गणेशगंज होते हुए सर्कुलर रोड स्थित कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में अयोध्या धाम से पधारे सियाराम बाबा एवं केशव जी महाराज का भक्तों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। प्रथम दिवस मंगलाचरण की कथा में रसराज दास जी महाराज ने कहा कि भागवत जी साक्षात भगवान का स्वरूप हैं और जहां-जहां भागवत कथा का भ्रमण होता है, वहां सभी प्राणी मात्र का कल्याण होता है। उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बिहारी जी महाराज, द्वारकाधीश एवं गोवर्धन नाथ के दिव्य स्वरूपों का वर्णन करते हुए कहा कि हाथरस ब्रज की देहरी अत्यंत पवित्र भूमि है। कथा के दौरान उन्होंने परम पूज्य पंडित जी महाराज के भागवत प्रेम की व्याख्या करते हुए कहा कि उनके माध्यम से हाथरस की ब्रज देहरी धन्य हो गई।
कथा में मीराबाई की अटूट भक्ति का भी भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथावाचक ने बताया कि मीरा हर वस्तु में भगवान का ही दर्शन करती थीं और ठाकुर जी के अतिरिक्त उनका कोई नहीं था। साथ ही शालिग्राम भगवान के प्राकट्य की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने जानकारी दी कि द्वितीय दिवस की कथा मंगलवार को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होकर हरि इच्छा तक चलेगी। कथा आयोजन की व्यवस्थाओं में प्रेमचंद वर्मा, किशोरीरमन वर्मा, राधारमण वर्मा, राजू लाला, ओमप्रकाश वर्मा, नरेश वर्मा, कमल वर्मा, ओमप्रकाश बागड़ी, रमेश कूलवाल, मदनलाल वर्मा, पप्पन वर्मा, राजू वर्मा, राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा, बिंटू वर्मा, श्रीनाथ, अमित, बिपिन, विशाल, तरुण, अंकित, अरुण, गोपाल, राम वर्मा, टिंकू वर्मा, योगेश वर्मा, दाऊजी वर्मा, सचिन वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, कृष्णा, बिपिन कांत, मनोज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय सहित अनेक श्रद्धालु व सेवाभावी लोग सक्रिय रूप से लगे रहे।















