अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूजनीय प्रेरणा स्रोत श्री श्याम बाबू वार्ष्णेय जी (जीरा वाले) निवासी चमन गली, हाथरस का आकस्मिक निधन शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को हो गया है, जिनकी उठावनी (महिला एवं पुरुष) रविवार 4 जनवरी 2026 को शहर के मेंडू गेट स्थित गोपाल धाम में दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। हमारा हाथरस श्री श्याम बाबू वार्ष्णेय जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल
- श्रीमती सरस्वती देवी (धर्मपत्नी),
- मुकेश – चित्रेश वार्ष्णेय, मनोज – सीमा वार्ष्णेय, सीए पवन – रुचि वार्ष्णेय (पुत्र – पुत्रवधू),
- निशा – श्री जगदीश प्रसाद जी, भारती – श्री गौरव जी (पुत्री – दामाद),
- आदित्य – कृतिका, प्रणव, अरनव (पौत्र – पौत्र वधू)
- एंजुल – श्री आयुष जी, सीए रूपल, डा रीशा (पौत्री – पौत्री दामाद)
प्रतिष्ठान
- पवन कुमार एंड कंपनी















