
हाथरस 02 जनवरी । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव वाद अठवरिया के निकट दोपहर को करीब 3:30 बजे एक ई-रिक्शा और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार अंतुल पुत्र रामबाबू, रेनू पत्नी अंतुल और पूजा पत्नी राहुल निवासी निधौली, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ के नाम शामिल हैं। इनके अलावा, ई-रिक्शा चालक साहिल निवासी नगला तंदुला भी घायल हो गया। ई-रिक्शा चालक साहिल इगलास की ओर से हाथरस आ रहा था, जबकि बाइक पर सवार तीनों लोग हाथरस से इगलास की दिशा में जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गईl घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl



















