
हाथरस 02 जनवरी । नववर्ष के पावन अवसर पर रमनपुर रोड हाथरस स्थित श्री त्रिभैरवनाथ सिद्ध पीठ मंदिर में प्रातः काल आयोजित राम दरबार प्रभातफेरी का भक्तिभाव के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंदिर प्रांगण में प्रभातफेरी के आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा फूलों की वर्षा की गई तथा सभी भक्तजनों का पीत पटिका पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ भक्ति गीत-संगीत के मधुर स्वर गूंज उठे। “नंदलाल जसौदा घर लाल जायो है” जैसे भजनों पर भक्तजन भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम के दौरान फूलों के साथ बच्चों के खिलौनों की भी वर्षा की गई, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर श्री वेद भगवान के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र शर्मा को उनके 87वें जन्मदिवस पर भक्तों द्वारा साल, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. शर्मा ने संत गया प्रसाद जी के छवि चित्र पर पीत पटिका व माला अर्पित कर प्रभातफेरी को ₹1101 की भेंट प्रदान की। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक लगभग दो घंटे मंदिर परिसर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। अंत में भक्तजनों को प्रसादी एवं मेवा युक्त दूध प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पवन सारस्वत, राम बल्लभ, कमल कुमार अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, शिवकुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, हरी बाबू वर्मा, हरीश शर्मा, उमा ओमप्रकाश वर्मा, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा (फौजी), डॉ. देव कुमार शर्मा, शशांक पचोरी (एडवोकेट), देव स्वरूप शर्मा, पवन दिवाकर (सभासद), सत्यनारायण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। मंदिर की भव्य सजावट एवं स्वागत व्यवस्था में इंजीनियर देव स्वरूप शर्मा एवं कन्नू वर्मा की भूमिका सराहनीय रही। “धर्म की जय हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो” तथा बाबा भैरवनाथ, राधा रानी, श्री वेद भगवान और दुर्गा माता के जयकारों के साथ प्रभातफेरी श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई।



















