बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्यनीय पिताजी श्री श्याम बाबू वार्ष्णेय जी जीरा वाले निवासी चमन गली, हाथरस का आकस्मिक निधन शुक्रवार, 02,01,2026 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा आज दिनांक 02 जनवरी दिन शुक्रवार को सायं 5 बजे शमशान घाट, पत्थर वाली, हाथरस को प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्री श्याम बाबू वार्ष्णेय जी जीरा वालों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : मुकेश कुमार वार्ष्णेय, मनोज कुमार वार्ष्णेय, पवन कुमार वार्ष्णेय, आदित्य वार्ष्णेय, प्रणव वार्ष्णेय, अर्नव वार्ष्णेय
प्रतिष्ठान : पवन कुमार एण्ड कम्पनी, पसरट्टा बाजार, हाथरस















